गोपालगंज के उचकागांव में दो वर्षों में एक बार भी छात्र नहीं गए परिभ्रमण पर, छात्रों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के ब्रह्माईन गांव स्थित माया छोटा माध्यमिक इंटर कॉलेज के छात्रों को सरकारी राशि आवंटन के बावजूद भी दो वर्षों में एक बार भी विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा परिभ्रमण पर नहीं भेजा गया। जिससे आक्रोशित छात्रों द्वारा मंगलवार के दिन विद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया गया।
मामले में छात्रों का कहना था कि विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत आने वाले राशि का पिछले दो साल से उठाव कर गबन कर लिया जा रहा है। राशि के उठाव के बावजूद भी छात्रों को परिभ्रमण पर नहीं भेजा जाता है। आक्रोशित छात्र मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत आए राशि का उपयोग करते हुए परिभ्रमण पर जाने की मांग कर रहे थे।
विद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान छात्रों द्वारा हेडमास्टर से कारण पूछने पर आनाकानी कर के मामले को टाल दिया जा रहा था। जिसके बाद आक्रोशित छात्र विद्यालय में प्रदर्शन कर मामले में जांच कर हेडमास्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करने लगे।
आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि इसके पूर्व में भी हेडमास्टर द्वारा एडमीट कार्ड और प्रैक्टिकल के नाम पर किए गए अवैध वसूली के विरुद्ध बीडीओ संदीप सौरभ के माध्यम से डीईओ के पास आवेदन दिया गया था। इसके बावजूद भी हेडमास्टर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। आक्रोशित छात्र जल्द से जल्द मामले में जांच कर हेडमास्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस संबंध में डीईओ के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।