गोपालगंज: थावे पीएचसी में परिवार नियोजन को लेकर आशा कार्यकर्ताओ को दिया गया प्रशिक्षण
गोपालगंज के थावे प्रखंड के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे पर स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार के निर्देश पर शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आशा कार्यकर्ताओ के बीच आयोजित की गई। काफ़ी संख्या में पहुंची आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण बीसीएम गुड़िया कुमारी ने दी।
बता दें की आगामी 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाली परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर,आशा कार्यकर्ता को बीसीएम ने कहा की प्रशिक्ष्ण लेने के बाद आशा कार्यकर्ता 14 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर दंपित से मिलेंगी जिसको लेकर बंध्याकरण एवम नसबंदी करना है, उसकी लिस्ट तैयार करेंगी। महिला बंध्याकरण एव पुरुष नसबंदी के बारे में लोगों को जागरूक कर नसबंदी कराने को लेकर महिला व पुरुषों को बीच जानकारी देंगी।
स्वास्थय प्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया की परिवार नियोजन के लिए स्थाई में बंध्याकरण एव नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा तथा अस्थाई में माला डी, कापरटी,अंतरा सुई के साथ स्वास्थय विभाग के द्वारा कई व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली आशा कार्यकर्ता 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक लिस्ट तैयार किए गए। सूची को देखते हुए आशा कार्यकर्ता बंध्याकरण एवम पुरुष नसबंदी कराने वाले लोगों को सहयोग कर ऑपरेशन कराने में मदद करेंगी।मौके पर प्रखंड के आशा कार्यकर्ता एवम स्वास्थय विभाग के कर्मी मौजूद रहे।