गोपालगंज: जल संसाधन मंत्री ने कटाव निरोधक कार्यो का स्थल निरीक्षण के बाद की समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज परिक्षेत्राधीन चल रहे कटाव निरोधक कार्यो का स्थल निरीक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं सिंचाई विभाग के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।
समीक्षात्मक बैठक से पूर्व जल संसाधन मंत्री एवं सिचाई विभाग के सचिव द्वारा भगवानपुर, विशम्भरपुर एवं काला मटिहिनिया में चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा द्वारा उपस्थित अभियंताओ एवं संवेदको को चल रहे कटाव निरोधक कार्य को हर हाल में ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा द्वारा कहा गया कि कार्यस्थल पर श्रम बल एवं मशीनरी बढाकर दिवा रात्रि कार्य कराकर कार्य सम्पन्न कराये।
वहीं ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा तटबन्धों को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा से अनुरोध किया गया। जबकि निरीक्षण के दौरान मौजूद सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन द्वारा जल संसाधन मंत्री से बाढ़ से स्थायी निदान किये जाने को लेकर निवेदन किया गया।
तदोपरान्त सर्किट हाउस के मीटिंग रूम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा द्वारा बाढ़ पूर्व बांध की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में जल संसाधन मंत्री द्वारा सभी सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं अभियंताओ को डेड लाइन 15 मई तक सभी कार्य हर हाल में पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय किसी भी तरह की सामग्री की कमी नही होनी चाहिए।इसलिए उसकी तैयारी अभी ही पूर्ण कर ले। वहीं मुख्य इंजीनियर को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में जो कार्य चल रहा है उसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए। साथ ही पिछले वर्ष मध्य जून में ही गंडक नदी में पानी का दबाव काफी था इसे देखते हुए युद्ध स्तर पर कार्य चलाते हुए अपने पर्यवेक्षण में कार्यो को हर हाल में ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि सभी सुलिस गेट की मरम्मती एवं उसकी पैकिंग करा कर यह सुनिश्चित हो ले कि पानी का रिसाव ना हो। साथ ही सभी बाँधो की सफाई कर यह सुनिश्चित हो ले कि यदि इसमे रैट खोल हो तो उसकी मरम्मती करा लें।
इस दौरान मुख्य रूप से सिचाई विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डॉ आलोक कुमार सुमन, मॉनेटरिंग अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण झा, मुख्य अभियंता मॉनेटरिंग नन्द कुमार झा, मुख्य अभियंता प्रकाश दास मौजूद रहे।