गोपालगंज: चोरी की तीन बाइक और दो किलो गांजा समेत छः बाइक चोरों को किया गया गिरफ्तार
गोपालगंज शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस ने शहर के अरार मोड़ और साधु चौक के समीप से गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन चोरी की बाइक के साथ छह बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से दो किलो गांजा के साथ एक मास्टर चाबी भी बरामद की गई। पूछताछ करने के बाद पकड़े गए सभी चोर गिरोह के सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों में पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाने के तुमकरिया गांव के नईम गद्दी, सीवान जिले के नगर थाने के महुआरी गांव के सुरेन्द्र यादव, नगर थाने के काकड़कुंड गांव के नीरज सिंह, पश्चिम चंपारण जिले के पहाड़पुर थाने के मिश्राइन गांव के अनिल सहनी, मांझागढ़ थाने के धामापाकड़ गांव के बबलू यादव व डोमाहाता गांव के साहेब अली शामिल हैं।
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार को टीम बनाकर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया था। इसके बाद नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार व एएसआई राजेश राय समेत अन्य पुलिस बल की टीम बाइक चोर गिरोह के सदस्यों पर निगरानी रखने लगी। इस दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि शहर के अरार मोड़ पर बाइक चोर गिरोह के सदस्य पहुंचने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर नईम गद्दी व सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।