गोपालगंज के कटेया में हुए चर्चित रोहित हत्याकांड मामले की जांच के लिए पहुंची सीआईडी की टीम
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बेलही डीह के चर्चित रोहित हत्याकांड का शनिवार के दिन सीआईडी की टीम ने जांच किया। सीआईडी की टीम घटनास्थल एवं पीड़ित के गांव व नामजद अभियुक्तों से पूछताछ किया।
विदित हो कि विगत 29 मार्च को थाना क्षेत्र के खनुआ नदी से बेलही डीह निवासी राजेश जायसवाल के 15 वर्षीय पुत्र रोहित जायसवाल का शव बरामद किया गया था। इस मामले को ले मृतक के पिता राजेश जायसवाल ने स्थानीय थाने में 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। साथ ही इस मामले को ले सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाये रही। जिसके बाद बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ सभी बिंदुओं का जांच किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस कांड का जांच सीआईडी की टीम करेगी। जिसको ले शनिवार को सीआईडी की टीम घटनास्थल एवं पीड़ित के गांव व नामजद अभियुक्तों से पूछताछ किया। वहीं मृतक के परिजन घर पर नहीं थे।