गोपालगंज के फूड एलाइड वर्कर्स यूनियन ने किया बैठक, श्रम विभाग के प्रति जताई अपनी नाराजगी
गोपालगंज जिले के फूड एलाइड वर्कर्स यूनियन ने एक बैठक कर निगम एवं श्रम विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जताई. तथा कई गंभीर आरोप लगाए.
यूनियन ने बताया कि देश आजाद होने के बाद भी आज तक मजदूरों का शोषण होता आ रहा है. जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट न्यूनतम मजदूरी को लेकर समय-समय पर निर्देश देते आ रहा है. वही आज भी बैग ढोने वाले मजदूर से लेकर चतुर्थवर्गीय मजदूरों का शोषण होता रहा है. वही मजदूरों ने बताया कि हमारी मजदूरी ₹7.34 पर बैग सरकार देती है परंतु हमारी मजदूरी हम तक आते-आते ₹2 पर बैग हो जाती है और हम लोग और हमारे बच्चे आधी पेट रोटी खाने को मजबूर हैं. ₹2 से हमारा घर बार नहीं चल पाता है. जबकि ₹5 बिचौलियों में रह जाता है.
वही सहायक प्रबंधक मिथलेश कुमार ने बताया कि मजदूरों को भुगतान ट्रांसपोर्टर द्वारा की जाती है ट्रांसपोर्टर ही बिल गोपालगंज कार्यालय जमा करते है. इनकी मांगे जायज है और मैं अपनी तरफ से इनकी बातो रखूंगा.
वही मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष करण प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने इन मजदूरों की मांग के समर्थन में सभी अधिकारियों से मिला हूं. साथ ही निदेशक का लेटर भी जिला के श्रम अधीक्षक एवं विभाग को दे चुका हूं. इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि ₹7 .34 पैसा पर बैग इनकी मजदूरी इनके बैंक खाते में देनी है.परंतु मिलता सिर्फ ₹2 है इसमें बिचौलियों की मिलीभगत से ही इनकी हकमारी होती आ रही है. मुझे भी धमकियां मिलती रहती हैं कि अगर मजदूरों का साथ दिया तो हमारी हत्या करवा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि हम आखरी सांस तक मजदूरों को उनकी हक के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे.
.