गोपालगंज

गोपालगंज: मौत के चार माह बाद सऊदी से युवक का शव पहुंचा गांव, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

गोपालगंज में कटेया थाना क्षेत्र के इंदरपट्टी में मौत के चार माह बाद सऊदी से युवक का शव पहुंचा. शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के रोने से पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बीते नौ अक्तूबर को ही सऊदी अरब में युवक की मौत हो गयी थी. चार महीने से परिजन शव मंगाने के लिए परेशान थे.

बताया जाता है कि गांव निवासी हरिहर वर्मा का पुत्र विशाल वर्मा (34 वर्ष) सऊदी अरब में एक व्यक्ति की निजी गाड़ी चलाता था. बीते नौ अक्तूबर की शाम अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत होने की बात सामने आयी. इधर, घटना के बाद परिजन शव मंगाने के लिए काफी परेशान थे. स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों, नेताओं व वरीय पदाधिकारियों से भी परिजनों ने गुहार लगायी. स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन व डीएम अरशद अजीज तक भी परिजन पहुंचे. इन नेताओं तथा डीएम द्वारा समस्या को सरकार के मुख्य सचिव तक पहुंचाया गया, जहां से विदेश मंत्रालय को यह सूचना भेजी गयी है. इसके बाद भारतीय दूतावास तथा कई अन्य संगठनों की मदद से विशाल के शव को सऊदी अरब से उसके गांव लाया गया. पत्नी रिंकू देवी पति के शव को देखते ही बेहोश हो गयी. भाई प्रदीप वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा व संकेश्वर वर्मा की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. विशाल के तीनों बेटों राजन, अंटू व सागर का रो-रो कर बुरा हाल था. आस-पास के लोग विशाल के परिजनों को समझाने में लगे थे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!