गोपालगंज

गोपालगंज: मिश्र बतरहां बाजार में जर्जर सड़क को लेकर व्यवसायीयों ने किया सडक जाम एवं प्रदर्शन

गोपालगंज के फुलवरिया स्थानीय प्रखंड के मिश्र बतरहां बाजार में गुरुवार को कोयलादेवां से श्रीपुर के तरफ जानें वालें मुख्य पथ को बाजार के व्यवसायियों ने जाम कर दिया तथा हंगामा व प्रदर्शन करने लगे। उनके हंगामा प्रदर्शन के कारण यातायात घंटों बाधित रहा। इस दौरान आक्रोशित बाजार के व्यवसायियों ने विधायक सांसद के अलावे पथ निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारे भी लगायें।

आक्रोशित व्यवसायियों का आरोप था कि मिश्र बतरहां बाजार से श्रीपुर तक जाने वाली मुख्य पथ इतना जर्जर हो चुका है कि दोपहिया वाहन से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी व कीचड़ जमा हो जाता है। जिसके चलते इस पर चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आक्रोशित व्यवसायियों का कहना था कि एक दशक पूर्व बना यह सड़क इतना जर्जर हो चुका है कि प्रतिदिन स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्रा के अलावे बाजार में आने वाले राहगीर गिरकर जख्मी हो जातें है। साथ ही व्यवसायियों का आरोप था कि इस गढ्ढे नुमा सड़क को मरम्मत के लिए दर्जनों बार स्थानीय विधायक सांसद के अलावे पथ निर्माण विभाग को लिखित आवेदन दिया चुका है। इसके बावजूद भी अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। इतना ही नहीं आक्रोशित व्यवसायियों ने कड़े रुख में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभिलंब सड़क मरम्मती का कार्य नहीं कराया गया तो हम व्यवसायी भोरे मीरगंज मुख्य पथ को जाम कर आंदोलन करने को विवश होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय व जिला प्रशासन की होगी।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित व्यवसायियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!