गोपालगंज में मांझा पीएचसी के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरे दिन भी जारी रखा अपना हड़ताल
गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव के ध्रुप भगत के पत्नी चांदनी देवी का सर्पदंश से हुई मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों के द्वारा मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ और डॉक्टरऔर कर्मचारी को डंडे से पिट पिट कर जख्मी करने के मामले 13 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मांझागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लेकिन घटना के दो तीन दिन बाद भी एक भी अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नही करने से खिंन्न स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र का सारे कार्य को बंद कर हड़ताल पर चले गए तथा स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में स्वास्थ्य कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
स्वास्थ्य कर्मियों का मांग है कि जब तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा नही की जाती तब तक हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण आउट डोर, सहित टीकारण कार्य भी बाधित रहा जिससे लोग परेशान थे। धरना प्रदर्शन में हेल्थ इंसेक्टर सुरेंद्र बैठा स्वास्थ्य समित्ति प्रबन्धक अप्रितम अचल कार्यालय सहायक रहीम अंसारी एकाउटेंट उमेश प्रसाद वी सी एम अरुण कुमार अनुश्रवण पदाधिकारी अमित तिवारी डॉक्टर परमानंद चौधरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाहिद नाजमी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी समिलित थे।