गोपालगंज के कबिलास्पुर बाज़ार स्थित अमेठी रोड में ओम साई सैनिक स्कूल का हुआ उद्घाटन
गोपालगंज के कबिलास्पुर बाज़ार स्थित अमेठी रोड में ओम साई सैनिक स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री अंबिका प्रसाद चौधरी एवं डॉक्टर जे एस शर्मा के द्वारा कराया गया। जहां ओम साईं सैनिक स्कूल के डायरेक्टर ने मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्री अंबिका प्रसाद का स्वागत किया और ओम साईं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रमन कुमार श्रीवास्तव ने डॉक्टर जे0 एस0 शर्मा (रिटायर्ड सिविल सर्जन) का स्वागत किया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल पृथ्वीराज ने सभी कमलापुर के ग्रामीण वासी का स्वागत किया। जिसमें पठान पट्टी के सरपंच एवं वार्ड मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश अंबिका प्रसाद ने स्कूल प्रबंधक से कहा कि विद्यालय में अति आवश्यक है की बच्चो को संविधान के बारे में बताना। तभी बच्चे संविधान के बारे में जानेंगे और हमारा देश आगे विकास करेगा। बच्चे जब संविधान के बारे में जानेंगे तभी सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करेंगे।
वहीं ओम साई सैनिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रमण कुमार श्रीवास्तव ने बताया की हमारे स्कूल में प्ले ग्रुप से से 8वी तक शिक्षा देने की सुविधा है। अगर कोई व्यक्ति हमारे स्कूल में 15 जनवरी से 29 फ़रवरी तक नामांकन करवाता है तो उनका नामांकन शुल्क मुफ्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की हमारे यहाँ नवोदय, सैनिक, नेतरहाट, सिमुलतला की विशेष तैयारी की वयवस्था है।