गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को सरेआम गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को सरेआम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने इनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। घायल अधिवक्ता उचकागांव थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव के स्वर्गीय मुन्नीलाल के 35 वर्षीय पुत्र टुनटुन प्रसाद है। अपराधियों ने नगर थाना के बसडीला गांव के नहर के समीप घटना को अंजाम दिया है।
बताया जाता है की जब टुनटुन राम अपने अस्सिस्टेंट के साथ गोपालगंज कोर्ट आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियो ने इन्हें पीछे से गोली मारी। बाइक सवार दोनों अपराधियो ने अपना पहचान छुपाने के नियत से मुहं छुपा रखा था। गोली इनके पीठ में लगी है। अपराधी उनको गोली मार कर फ़रार हो गए। घायल अवस्था में अधिवक्ता को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने इनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
बताया जाता है की उनकी जमींन बरगछिया गाँव में ही है। वही उनकी जमीन को लेकर कुछ लोगो से विवाद चल रहा था। हो सकता है इस गोलीबारी की वजह यही विवाद रहा हो। हांलाकि घटना की सुचना मिलते ही सदर एसडीपीओ नरेश पासवान सहित नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जाँच में जुट गए है।
अधिवक्ता विशाल राज ने बताया की गोली उनकी पीठ में लगी है। अपराधी बाइक पर सवार थे। जो दो की संख्या में थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे वापस पीछे की तरफ भाग गए।
वहीं घटना के बाद गोपालगंज के अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है। सभी अधिवक्ता गोपालगंज कोर्ट के काम को ठप कर शहर के मोनिया चौक पर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी वकील सुरक्षा को लेकर हंगामा कर रहे है और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। यहां अधिवक्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे सदर एसडीपीओ को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सभी अधिवक्ता अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान का कहना है कि इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा अब तक बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा जो भी नामजद होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।