गोपालगंज में बाइक लगाने को लेकर उपजे विवाद में युवक को चाकू मार कर किया घायल
गोपालगंज में बाइक लगाने को लेकर उपजे विवाद में 20 वर्षीय युवक को चाकू मार कर जहा गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वही घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना सिधवलिया के सिधवलिया बाजार की है. 20 वर्षीय पीड़ित युवक का नाम बबलू कुमार है. वह सिधवलिया के बुचेया निवासी ब्रह्मा प्रसाद का पुत्र है.
पीड़ित युवक के पिता ब्रह्मा प्रसाद ने बताया की उनका पुत्र बबलू कुमार सब्जी लेने के लिए बाजार गया हुआ था. वहा सब्जी दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर कुछ लोगो से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा की बाइक की चाभी छिनने को लेकर चार युवको ने उनके बेटे को चाकू मार दिया. चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन फानन में सिधवलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहा से उनसे आज गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बहरहाल घायल युवक की हालत गंभीर है. वही पीड़ित के बयान पर सिधवलिया थाना में चार युवको को नामजद किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.