गोपालगंज में भतीजे का सगाई कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मौत, एक घायल
गोपालगंज में भतीजे का सगाई कर लौट रहे एक व्यक्ति की सडक दुर्घटना में जहा मौत हो गयी. वही इस दुर्घटना में एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मीरगंज के जिगना रेलवे ढाला के समीप की है.
बताया जाता है की सगाई करने के बाद 45 वर्षीय नागेंद्र सोनी अपने रिश्तेदार के साथ सिवान के तरवारा अपने गांव लौट रहे थे. तभी तेज रफ़्तार बोलेरो ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी. मृतक का नाम नागेन्द्र सोनी है. वे सीवान के तरवारा के हरपुर गाँव का रहने वाले थे. नागेन्द्र सोनी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे गाँव में भतीजे के सगाई समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे. सगाई समारोह से वापस लौटने के दौरान तेज रफ़्तार बोलेरो ने बाइक में इस कदर ठोकर मारी की बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.