गोपालगंज पहुंचे राजद नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, माँ थावे भवानी के निशा पूजा में हुए शामिल
गोपालगंज के सुप्रसिद्ध थावे भवानी के दरबार मे राजद नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अष्ठमी के अर्ध रात्रि निशा पूजा में शामिल हुए साथ ही दर्शन पूजन कर के रवाना हो गए। इस दौरान समर्थक की ही भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई तेजप्रताप के साथ सेल्पी लेना चाहता था
दरअसल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के शादी समारोह सिवान में शामिल होकर तेज प्रताप यादव गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शारदीय नवतरात्र केअष्ठमी तिथि की अर्ध रात्रि माँ थावे भवानी के होने वाले निशा पूजा में मौजूद रहे। हालांकि थावे माँ के निशा पूजा अष्ठमी के अर्ध रात्रि 12 बजे की जाती है इस दौरान मां का गर्भगृह में प्रधान पुजारी पूजा करते है। इस दौरान गर्भगृह में कोई नही जा सकता। वही तेज प्रताप यादव भी गर्भगृह के मुख्य गेट पर ही खड़े रहे। पूजा समाप्ति के बाद पंडितों ने उन्हें विधि विधान से मां थावे भवानी का पूजन व दर्शन कराया। मंदिर से निकलते ही तेज प्रताप यादव को उनके समर्थकों ने चारो ओर से घेर लिया। हर कोई चाहता था कि तेज प्रताप के साथ एक सेल्फ़ी जरूर ले लें।
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने बताया कि मैं शुरू से ही माँ और कृष्ण का भक्त रहा हूं। सिवान में एक शादी समारोह में आया था। यहां आकर माँ का दर्शन ना करू ये कैसे हो सकता और गोपालगंज मेरा पैतृक जिला है। मैने माँ से जो मन्नते मांगी है वो मेरे दिल मे है।