गोपालगंज के कोन्हवां मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, महिला समेत 4 लोग घायल
गोपालगंज नगर थाने के कोन्हवां मोड़ के समीप एनएच-28 पर दो बाइकों की टक्कर में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में नगर थाने के एकडेरवा गांव के जयप्रकाश प्रसाद, शुकुलवा गांव के ईश्वर पांडेय, विश्वंभरपुर थाने के गालिमपुर गांव के ओम राय व ज्योति देवी शामिल हैं। इलाज के लिए सभी जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि एकडेरवा गांव के जयप्रकाश प्रसाद अपने घर पर पूजा कराने के लिए शुकुलवा गांव के ईश्वर पांडेय नामक पुजारी को बुलाने के लिए बाइक से गया था। पुजारी को लेकर लौटने के दौरान कोन्हवां मोड़ के समीप कुचायकोट की ओर से एक महिला के साथ आ रहे ओम राय की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जादोपुर थाने के जादोपुर-मंगलपुर पुल पर एक ट्रैक्टर में एक बाइक सवार युवक ठोकर मार कर जख्मी हो गया। जख्मी युवक यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी गांव का जितेन्द्र कुमार बताया गया है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह पश्चिम चंपारण से गोपालगंज आ रहा था।