गोपालगंज के कटेया में वाहन चेकिंग के दौरान शराब समेत कार जब्त, पांच की हुई गिरफ़्तारी
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वैगनआर गाड़ी समेत चार बोतल शराब के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार कटेया थाना के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ धर्मकता गांव पक्की सड़क पर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान पंचदेवरी की तरफ से आ रहे वैगनआर सिल्वर कलर की गाड़ी जिसका नंबर BR01BC3246 को रुकने का इशारा किया। वाहनों की चेकिंग देखकर गाड़ी का चालक तेजी से भगाने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा काफी प्रयास के बाद पकड़ा गया। गाड़ी में पांच व्यक्ति सवार थे। पांचों की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान गाडी से दो अंग्रेजी एवं दो देसी शराब बरामद हुए। पुलिस ने गाडी समेत शराब को जब्त करते हुए पांचो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए व्यक्तियों की पहचान डूमर नरेंद्र निवासी महेंद्र सिंह, बनकटा जागीरदारी निवासी आनंद गोड़, सोहनरिया निवासी नजीबुल्लाह रहमान, बनकटा जागीरदारी निवासी रोहित कुमार एवं डूमर नरेंद्र निवासी जीत कुमार के तौर पर हुई है। पकड़े गए सभी पांचो व्यक्तियों को पुलिस रेफरल अस्पताल कटेया ले गई। जहां डॉक्टरों के द्वारा जीत कुमार को शराब पीने की पुष्टि की गई। पकड़े गए पांचो व्यक्तियों को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।