गोपालगंज एमडीएम की चावल सुरक्षित करने गए शिक्षक की पलटी नाव, नदी की तेज़ धारा में लापता
गोपालगंज में मांझागढ़ प्रखंड अंतर्गत निमुइया पंचायत भिरगुनाथ रावत के टोला में स्थापित नव सिर्जित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रमोद सहनी बरौली प्रखंड अंतर्गत अपने गांव बघवार के ही साथी प्रभु सहनी के साथ बच्चों के परिजनो को वितरित की जानें वाले चावल को सुरक्षित रखने हेतु अपने गांव से जलमार्ग होते हुए नौका से विद्यालय शनिवार को आए हुए थे। बाढ़ की पानी मे चावल बर्बाद न हो सके और छात्र-छत्राओं के परिजन को निर्धारित समयानुसार वितरित करने के लिए विद्यालय में पहुँच कर चावल को सुरक्षित कर शाम को जल मार्ग से नाव के सहारे घर लौटने के क्रम में बलुही पुल के निचे से नौका पार करवाने के क्रम में वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। जिससे नाव अनियंत्रित हो गयी और शिक्षक प्रमोद सहनी पानी में गिर गए तथा बाढ़ की तेज धार में बह गए। वहीं उनका साथी तेज धार में तैर कर सुरक्षित निकल गए। घटना शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक प्रमोद सहनी के घर में कोहराम मच गया। वही दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम बलूहि पहुँच कर शिक्षक के शव की खोज गंडक नदी में कर रही है। समाचार प्रेषण तक शव मिलने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। शिक्षक के दो पुत्र और एक पुत्री जो पढ़ रहे है। इस घटना से मांझा के सभी शिक्षक मायूस है।