गोपालगंज: सड़क पार कर रही महिला को अनियंत्रित पिकप वैन ने रौंदा, महिला की मौके पर हुई मौत
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गाँव मे श्यामसुंदर साह के 60 वर्षीय पत्नी कैलाशी देवी अपने बहु सरिता देवी को लेकर अपने बगल की बस्ती में जितिया व्रत की जानकारी लेने गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे उच्च पथ 28 को पार कर जा रही थी। इसी बिच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकप वैन रौंदते हुए लापता हो गई। जिससे कैलाशी देवी का मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वही बहु सरिता देवी घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वही गांव में मातम छा गया।
घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण उच्च पथ 28 को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। जिससे आवागमन घण्टो बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम कराने हेतु लेने का प्रयास किया। परन्तु ग्रामीण घटना स्थल पर अंचल पदाधिकारी को बुलाने की मांग के साथ सरकारी नियमानुसार मिलने वाले मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घण्टो मशक्कत करते हुए पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम को तोड़वाने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेजा।