गोपालगंज: सड़क किनारे एक युवक का शव हुआ बरामद, शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में गुरुवार को कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। वहीं शव की शिनाख्त कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा निवासी राजकुमार प्रसाद के पुत्र मंतोष कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक मंतोष कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। वह इलाज के लिए अपनी मां सुनीता देवी के साथ पंचदेवरी के एक ओझा के यहां रविवार के दिन आए हुए थे। देर रात्रि होने पर वहीं ठहर गए। सुनीता देवी ने बताया कि जब मेरी नींद खुली तो मेरा लड़का बिछावन पर नहीं था। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन वही नहीं मिला। तभी पंचदेवरी में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जब हम लोग मौके पर पहुचे तो शव की पहचान मंतोष कुमार के रूप में किया गया। संतोष कुमार की मौत की सूचना से परिजनों में रुदन क्रंदन मच गया।वह दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक के पिता राजकुमार प्रसाद मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते थे।
घटना की सूचना मिलने पर पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
वहीं पुलिस इस मामले में हत्या या दुर्घटना के विंदु पर जांच शुरू कर दी है।