गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में छात्रवृत्ति के लिए स्कूली बच्चों ने किया हंगामा
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में छात्रवृत्ति एवं पोशाक योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज स्कूली बच्चों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. स्कूली बच्चों का आरोप था कि स्कूल में छात्रों की संख्या के अनुसार दोनों योजनाओं की राशि आवंटित हो चुकी है, लेकिन अब तक उनके बैंक खाते में राशि ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है. राशि जल्द मुहैया कराने तथा विलंब के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर बच्चे अचानक उग्र हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने हेडमास्टर को फटकार लगाई. उन्होंने स्कूली बच्चों को समझा-बुझाकर शांत भी कराया. विधायक ने तत्काल इस मसले को लेकर डीपीओ से भी बात की. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर छात्रवृति योजना की राशि वंचित छात्रों के बीच उपलब्ध कराने का निर्देश मास्टर को दिया. उधर हेडमास्टर आनंद विहारी सिंह ने कहा कि बैंक की उदासीनता से छात्रों को योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. वंचित छात्रों को शीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुनील, राहुल, संजीत, रवि, संदीप, अनिल, अनुपम, रविकांत सहित कई छात्र शामिल थे.