गोपालगंज में दो पक्षों में हुई मारपीट में 7 लोग हुए घायल, 26 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के खैरा आशा गांव में शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गए. घायलों में दया सिंह, राजपति देवी, राज मुन्नी देवी, राम इकबाल राय, राम नारायण राय, इम्तियाज अंसारी तथा वाहिद अंसारी शामिल है.
घटना के संबंध में एक पक्ष के रामनरेश राय ने थानें में 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि जब वे दलान में अपने भैंस की रखवाली कर रहे थे तभी तलवार, फरसा और भाला से लैस होकर कुछ लोग पहुंचे और मारपीट शुरु कर दिए. मारपीट के दौरान उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र व दो हजार रूपये नकद भी छीन लिया गया. उधर दूसरे पक्ष के वाजिद अंसारी ने सात लोगों पर दरवाजे पर आकर मारपीट करने तथा पड़ोसी हिसाबुद्दीन अंसारी की झोपड़ी में आग लगा देने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपी अलीम मियां, हिसाबुद्दीन अंसारी, वाजिद अंसारी, रामनरेश राय तथा एकबाल राय को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आशा खैरा गांव में पुलिस कैम्प कर रही है, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.