गोपालगंज: दो महिला सहित चार लोगों को मारपीट कर किया घायल, थाना में प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बेलही डीह गांव में बुधवार की देर रात दो महिला सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़ित महिला ने अपने ही गांव के चार नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कटेया थाना क्षेत्र के बेलही डीह निवासी विंध्याचल राय कि पत्नी दुर्गावती देवी ने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम अपने घर में बैठी हुई थी। तभी दो लोग मेरे घर में घुसकर मेरी पतोहू को बलात्कार के नियत से पकड़ लिया। जब मैं चीखने चिल्लाने लगी तो उक्त दोनों लोग मुझे जान से मारने की नियत से फरसा एवं दाब से प्रहार कर घायल कर दिया। साथ ही सामान लेने गए मेरे पति विंध्याचल राय एवं पुत्र मुन्ना राय को उक्त लोग दाब एवं फरसा से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव वालों को आते देख उक्त लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वहीं हम घायलों को गांव वालों की सहायता से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने हम घायलों का इलाज किया। इसके पहले भी आरोपी शराब के नशे में मेरे परिवार के साथ गाली गलौज व झगड़ा किया है। जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई थी।
पुलिस ने दुर्गावती देवी के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है।