गोपालगंज: राजद विधायक ने बिहार सरकार से गोपालगंज को बाढ़ग्रस्त घोषित करने का किया मांग
गोपालगंज के बरौली के राजद विधायक मो० नेमतुल्लाह ने बिहार सरकार से गोपालगंज को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने का मांग किया। वही मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि करोडो रुपये खर्च कर बरौली के देवापुर में जहा मुख्यमंत्री का प्रोग्राम हुआ। ठीक उसी के सामने सबसे पहले बाँध टुटा। मुख्यमंत्री का प्रोग्राम सादगी से हुआ रहता और यह रूपया अगर बाँध के मरम्मत में खर्च होता तो यह बाँध नहीं टूटता। ये बाते बरौली के राजद विधायक नेमतुल्लाह ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से गोपालगंज में कही । उन्होंने कहा कि जिस तरह से भीषण बाढ़ का प्रकोप गोपालगंज में आया। लगातार 6 जगह बाँध टूटने से पांच प्रखंड गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर के सैकड़ो गाव बाढ़ से तबाह हो गया। इसके बाद भी रिपोर्ट में बाढ़ ग्रस्त घोषित नही किया जा रहा है। केवल खाना पूर्ति किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बाढ़ पीडितो को बाढ़ से जान माल का जो छती या नुकसान हुआ है, उनको मुआवजा दिया जाय। जिन लोगो के घर में बाढ़ में डूबने और सांप के कटाने से मौत हुयी है। उनके परिजनों को दस दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय। नितीश सरकार को धमकी देते हुए उन्होंने कहा की अगर सरकार उनकी मांगे नही मानेगी तो इसके लिए वे धरना प्रदर्शन करेंगे।
वही राजद नेता महंथ सत्यदेव दास ने कहा की हर साल सारण बाँध के मरम्मत के नाम पर लाखो रुपये की लूट खसोट होती है। उन्होंने नितीश सरकार से मांग किया की सारण बाँध को बोल्डर पिचिंग कर उसके ऊपर पीसीसी किया जाय। ताकि एक और एनएच गोपालगंज जिला को मिल सके।