गोपालगंज में जल्द खुलेगी क्रिकेट एकेडमी
गोपालगंज में जल्द ही एक क्रिकेट एकेडमी खुलेगी। जिसके बाद खिलाड़ियों को स्टेट और नेशनल स्तर पर खेलने के लिए मौका मिलेगा। पटना में हुए बीसीसीआइ की बैठक के बाद जिले में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा गया। हेमन ट्रॉफी के खिलाड़ी सह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसपी नवरोत्तम ने उक्त बातें कहीं।
एसपी नवरोत्तम ने बताया कि पटना में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित कार्यशाला में हर जिले में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा गया। जिला स्तर पर क्रिकेट मैच के आयोजन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
बीसीसीआइ के चयनकर्ता और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सैयद सबा करीम ने जिला स्तर पर क्रिकेट के हर जरूरतों को पूरा करने की बात कही है।