गोपालगंज: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67वीं पुण्यतिथि आज
गोपालगंज: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और इसके पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 67वीं पुण्यतिथि है। उनकी 23 जून 1953 को श्रीनगर की जेल में रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी इस दिन को “बलिदान दिवस” के रूप में मनाती है। इस अवसर पर भाजपा के द्वारा पुरे जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भाजपा महामंत्री सह पूर्व सांसद जनक राम ने जगमलवा और सतई खास बूथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के सभी 1906 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।
भाजपा महामंत्री सह पूर्व सांसद जनक राम ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा दिया गया योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की सार्थकता अब पूरी हुई है, जब संसद से कानून बना कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को खत्म किया।