गोपालगंज: प्रखंड परिसर में खड़े बीडीसी प्रतिनिधि की बाइक में टंगे झोले से 1 लाख रुपये की हुई चोरी
गोपालगंज के कटेया प्रखंड परिसर से बीडीसी प्रतिनिधि के खड़ी बाइक में टंगे झोले से सोमवार को चोरो ने 1 लाख रुपये की चोरी कर ली। वहीं चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के बेलही खास पंचायत क्षेत्र संख्या 10 के बीडीसी प्रतिनिधि सरवन यादव कटेया पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकालकर उसे अपनी बाइक के हैंडल के झोले में रखकर दिया। साथ ही किसी कार्यवश प्रखंड परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर चले गए। जब वापस लौटे तो उनके झोले से रुपये गायब थे। चोरी की सारी घटना प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।वहीं बीडीसी प्रतिनिधि सरवन यादव ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।