गोपालगंज

गोपालगंज: अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

गोपालगंज: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” फोटो प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम किए। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सानिया कुमारी, शिखा कुमारी, अंजू सिंह, किट्टू कुमारी, निधि श्रीवास्तव, दीपांशी तिवारी, पिंटू कुमार, कन्हैया तथा आईसीडीएस, गोपालगंज की विनीता कुमारी, कमला देवी विजेता रहीं। फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी तथा डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित रीजनल आउटरीच ब्यूरो के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में देश की आजादी में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों के बारे में अवगत एवं परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 03 जून को अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का समापन होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू गोपालगंज के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल सिन्हा एवं वरीय उप समाहर्ता श्रीमती कुमारी पुष्पा शामिल होंगी।

अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी को छात्र-छात्राओं एवं आमजनों ने खूब सराहा। यहां आए दर्शकों ने कहा कि यह बेहद जानकारीप्रद एवं इतिहास में खुद को ले जाकर महसूस करने जैसा है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने कहा कि इसमें कई ऐसी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं जो इतिहास को जानने के साथ-साथ परीक्षा उपयोगी भी हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। विभागीय कलाकार डॉ शिप्रा और मनीष खंडेलवाल के गीतों ने लोगों का दिल जीत लिया। साथ ही विभागीय कलाकारों में अंजना झा, आरती झा, दीपक शर्मा एवं राकेश चंद्र आर्य ने अपने-अपने अदाकारी से लोगों को खूब झुमाया। पंजीकृत सांस्कृतिक दल आपसदारी के कलाकारों ने गांधी जी की जीवनी पर लघु नाटक का मंचन किया।

कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र मोहन, गयास अख्तर अंसारी एवं सर्वजीत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!