गोपालगंज: उत्पाद विभाग और पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी, 7 लीटर चुलाई शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से जिला उत्पाद विभाग के निर्देश पर उचकागांव पुलिस द्वारा चुलाई शराब को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस द्वारा 7 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा कई चुलाई शराब बनाने वाले भट्ठीयों और कच्चे मैटेरियल को भी नष्ट किया गया।
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम और उचकागांव पुलिस के नेतृत्व में बुधवार की संध्या चलाए गए छापेमारी के दौरान बरारी हरकेश गांव से साढ़े चार लीटर चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान बरारी हरकेश गांव के बृजेश चौधरी वहीं उसके रिश्तेदार सुमित कुमार के रूप में किया गया है। जबकि झीरवां गांव में चलाए गए छापेमारी के दौरान ढाई लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान झीरवां गांव के रामअयोध्या चौधरी के रूप में किया गया है। चुलाई शराब बरामद होने के बाद तीनों धंधेबाजों को हिरासत में ले लिया गया है।
छापेमारी दल में उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर, एसआई मतीन अहमद, विनोद यादव, गुरुदेव प्रसाद आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।