गोपालगंज उत्पाद विभाग ने एक कार से 209 बोतल विदेशी किया बरामद, तीन तस्कर हुए गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार पर सवार हरियाणा के तीन तस्करों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। धराए तस्कर कार की बॉडी के अंदर करीब 209 बोतल विदेशी शराब छुपा कर ले जा रहे थे।
उत्पाद विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उसकी टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर एक कार को रोका गया। कार की जब तलाशी ली गई तो शराब की खेप मिली। मामले में कार पर सवार तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के रोहतक जिले के आईएमटी रोहतक थाने के हुमायुपुर गांव का धर्मराज धनखड़, शाहील व हरदीप सिंह बताए गए हैं। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। शराब की खेप किसने भेजी थी व कहां लेकर जानी थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।