गोपालगंज: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कला जत्था की टीम ने लोगो को किया जागरूक
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में जन-जीवन-हरियाली के तहत आगामी 19 जनवरी को बनायी जानेवाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शनिवार को कला जत्था की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बगहवां के परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विभिन्न माध्यमों से मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गीत-संगीत तथा नाटकों के माध्यम से कलाकारों ने सरकार की इस अभियान को सफल बनाने की अपील ग्रामीणों से की। संजय पांडेय, विशाल कुमार, प्रियंका कुमारी, अनिल कुमार, निक्की कुमारी आदि कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया. पेड़-पौधों तथा जल के महत्व से लोगों को अवगत कराया गया। ‘पानी है हरियाली है, जीवन में खुशहाली है, पेड़ लगाएं धरती बचाएं, 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएं’ आदि नारे लगाकर अधिक-से-अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
कलाकारों ने कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाल विवाह, नशामुक्ति तथा दहेज उन्मूलन का संदेश भी दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी कराया गया। जिसमें कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं तथा काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
मौके पर विद्यालय के संचालक अमरेश कुमार श्रीवास्तव, संजय शुक्ल, अजीत कुमार, हरेराम गुप्ता, नथुनी सिंह, गिरिजा देवी, शंभू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।