गोपालगंज: बिजली से जख्मी अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत, गांव में शव पहुंचने पर मचा कोहराम
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव के एक 40 वर्षीय अधेड़ की लखनऊ पीजीआई अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत के बाद उनका शव पैतृक गांव बंकीखाल पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव निवासी राजबली राम के 40 वर्षीय बड़े बेटे कमल राम मीरगंज रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित डॉक्टर ए के गुप्ता के मकान में प्लास्टर करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से बुरी तरीके से जख्मी हो गए। जिन्हें लोगों द्वारा इलाज के लिए पीजीआई अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनका शव बंकीखाल स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। घटना के बाद पत्नी विद्यांती देवी, मां रामदेई देवी, पिता राजबली राम, 10 वर्षीय बेटे अंकित कुमार, 12 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। जिसे सांत्वना देने के लिए लोग लगे हुए थे।महिलाओं एवं बच्चों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा था। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।