गोपालगंज

गोपालगंज: देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूर पहुंचे कटेया, 29 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

गोपालगंज: केंद्र सरकार द्वारा देश के अन्य राज्यों में फंसे लोगों को अपने-अपने राज्यों में भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। जिसके दौरान देश के महाराष्ट्र, केरल व अन्य राज्यों से बुधवार एवं गुरुवार को प्रखंड के 29 मजदूर आए। जिनको कटेया कन्या उच्च विद्यालय कोरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। उक्त लोग प्रखंड के बैरिया, गौरा, पटखौली, भागीपट्टी झील व अन्य गांवों के बताए जा रहे हैं। जो देश के अन्य राज्यों में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करते थे। लेकिन लॉक डाउन लागू होने के कारण रोजगार बंद हो गया था। जिसके कारण उक्त लोग अपने अपने गांव आए।

महाराष्ट्र से आए बैरिया गांव निवासी पिंटू कुशवाहा ने बताया कि महाराष्ट्र की कंपनी में विगत 2 वर्षों से वेल्डर का काम करता था। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण काम बंद कर दिया गया। उसके पास जितना पैसा था उससे कुछ दिन तक सामान खरीद कर अपना काम चलाया। लेकिन एक हफ्ता से भूखे रहने के बाद ट्रेन से लखनऊ आया और वहां से 400 किलोमीटर की दूरी पैदल सफर कर कटेया आया। वहीं केरल से आए भागिपट्टी झील गांव निवासी दिनेश्वर मांझी ने बताया कि वहां वेल्डर का काम करता था। महामारी के कारण लॉकडाउन लागू कर दिया गया। जिसके कारण काम बंद हो गया।वह ट्रेन से छपरा पहुंचा और वहां से प्रशासन के द्वारा बस से कटेया भेजा गया। देश के अन्य राज्यों से पहुंचे 29 लोगो को विद्यालय में बने कोरेंटाइन सेन्टर में रखकर उन्हें सोने के लिए बिस्तर एवं भोजन उपलब्ध कराया गया। उक्त लोगों ने बताया कि दिन में चावल, दाल,सब्जी एवं रात में रोटी, सब्जी हम लोगों के मिल रहा है।

वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कोरेंटाइन किए गए मजदूरों को सोने के लिए बिस्तर और रात में लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। उनकी देखरेख के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है। गुरुवार को दो लोगों में बुखार, सिरदर्द एवं खांसी के लक्षण दिखने पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जो वडोदरा एवं दिल्ली के गुड़गांव से आए हुए हैं।

One thought on “गोपालगंज: देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूर पहुंचे कटेया, 29 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!