गोपालगंज के मोहम्मदपुर में अनियंत्रित टैंकर ने साइकिल सवार किशोर को कुचला, किशोर की हुई मौत
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप एसएच-90 पर गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित टैंकर ने एक किशोर को कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गयी। जबकि उसके साइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक गणेश सहनी का पुत्र गोविन्द सहनी बताया जा रहा है। जबकि घायल युवक उसी गांव का मनोज सहनी है। मृतक मोहम्मदपुर पश्चिमी टोला और घायल माधोपुर तुरकहा का रहने वाला है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि किशोर मोहम्मदपुर पुरानी बाजार से तरबूज साइकिल से लेकर बेचने के लिए जा रहा था। इसी दौरान छपरा की तरफ से आ रही टैंकर ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दिया। जिससे किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल मनोज सहनी भी घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगो ने टैंकर को खदेड़कर पकड़ लिया और दोनों घायलो को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान गम्भीर रूप से घायल किशोर गोविन्द सहनी की मौत हो गयी। घटना के बाद से ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए स्टेट हाइवे 90 को जाम भी किया था और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में मोहम्मदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुच टैंकर और उसके चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना आई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को खत्म कराया। घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।