गोपालगंज में महिलाओं को डेयरी व वर्मी कंपोस्ट के प्रशिक्षण देकर बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर
गोपालगंज के मांझा में महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसके लिए आरसेटी की ओर से महिलाओं को डेयरी और वर्मी कंपोस्ट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय में स्थित आरसेटी स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यालय में संयुक्त रूप से 34 महिला एवं पुरुष को डेयरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी को स्वरोजगार प्रमाण पत्र भी दिया गया।
आरसेटी के निदेशक कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के प्रशिक्षण प्राप्त किए महिला पुरुष प्रशिक्षणार्थी को स्वरोजगार प्रमाण पत्र भी दिया गया है। वे इस प्रशिक्षण के बाद डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट का स्वरोजगार कर अपना जीवन संवारेंगे। वहीं संस्था के द्वारा 2 वर्षों की अवधि में बैंकों के माध्यम से सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिला-पुरूष को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें दो लाख से लेकर दस लाख तक का ऋण आसानी से स्वरोजगार प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को मिलेगा ।
वहीं प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को डीडीएम नाबार्ड के प्रियरंजन के द्वारा स्वरोजगार प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि आरसेटी के माध्यम से हजारों लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त पुरुष व महिला अपना डेयरी उद्योग, मुर्गी पालन, ब्यूटी पार्लर व अन्य कोर्स कर स्वरोजगार कर सकते हैं।
मौके पर एफएलसीसी के पीके शर्मा, एलडीएम राजन कुमार, आरसेटी के डायरेक्टर के के मिश्र, रतन कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, पीके शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
.