गोपालगंज में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार
गोपालगंज लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो चुका है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। जिला के सभी बूथों पर भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए भी प्रशासन तैयार है। यह बातें जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता में कहीं।
जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि शुक्रवार की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार-प्रसार समाप्त हो गया है। अब इसके बाद किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों व प्रचार-प्रसार पर पूर्णत: प्रतिबंध है। वैसे लोग जो दूसरे जिले या राज्य के निवासी हैं और यहां प्रचार-प्रसार करने आए थे , उन्हें लौट जाने का निर्देश दिया गया है। प्रचार-प्रसार की किसी भी गतिविधि को आयोजित करनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर लगभग सारी मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 6 बजे शाम तक कतार में लगे सभी वोटरों का मतदान कराया जाएगा, चाहे इसमें जितना भी समय लगे।
गौरतलब है की गोपालगंज लोक सभा सीट के लिए 12 मई को 1906 बूथों पर 18 लाख 32 हजार 200 मतदाता वोट डालेंगे। ऐसे युवा जो पहली बार वोटिंग करेंगे उनकी संख्या 40 हजार 347 है। कुल मतदाताओं में 9 लाख 36 हजार 334 पुरुष तथा 8 लाख 95 हजार 787 महिला वोटर हैं। थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 80 है। इनमें कुल 604 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 3.32 लाख मतदाता भोरे विधानसभा क्षेत्र के हैं।
बता दें कि गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1906 मतदान केन्द्र हैं। 1711 मतदान केन्द्रों में 700 मतदान केन्द्र वर्नेबल हैं। चुनाव कार्य में विभिन्न प्रदेशों से 25 कंपनियां पारा मिलिट्री की बुलाई गई है। कुल 10 हजार पुलिस फोर्स तैनात है। 2200 से ज्यादा ऑफिसर तैनात किये गये है। 8 हजार 388 कर्मचारी चुनाव प्रबंधन में लगे हैं।
.