गोपालगंज के कटेया में डंठल जलाने के दौरान लगी आग, 6 आवासीय झोपड़िया जलकर खाक
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के भेड़िया पंचायत अंतर्गत शिवनहीं पोखरे के पूर्व खेत में डंठल जलाने के दौरान 6 आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खेत में डंठल जलाने के दौरान आग इतना भयावह हो गया कि शिवनहीं पोखरे पूर्व एक आवसीय झोपड़ी में आग पकड़ ली। देखते देखते आग ने अगल बगल के कई और झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले ली। उसमे रखा भूसा, जलावन व गोहरा जलने की बात कही जा रही है। पीड़ितों में झोंटील राम, शंभू राम, बाबूलाल राम, प्रभु राम और जगन्नाथ राम बताए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरी तरफ ग्रामीणों के द्वारा आग बुझा देने के बाद दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची।
घटना के संबंध में जब अंचलाधिकारी अफजल हुसैन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के चलते घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका हुँ। आवेदन मिलते हीं घटना की जांच कर उचित मुआवजा राशि पीड़ीतो को उपलब्ध कराया जाएगा।
.