गोपालगंज: कटेया के व्यक्ति की अबूधाबी में हृदयाघात से हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के जैसवली गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत आबूधाबी के कंपनी में कार्य करने के दौरान हृदयाघात होने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के जैसवली गांव निवासी नाटा गोंड़ का 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार गोंड़ दुबई की अबूधाबी के जीटीसी कंपनी में पाइप फिटर का काम करता था। शनिवार के दिन कंपनी में काम करने के दौरान ही हृदयाघात होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। मृत युवक की शादी 13 वर्ष पूर्व भोरे थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव निवासी लखीचंद गोंड़ की पुत्री उर्मिला देवी के साथ हुई थी। उसकी दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है। संतोष कुमार गोंड़ ही परिवार का रोजी रोटी का आधार था। उसकी मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस घटना की सूचना गांव वालों में जैसे ही फैली गांव में सन्नाटा छा गया। कुछ ही समय मे ग्रामीणों का हुजूम दरवाजे पर जमा हो गया। सभी लोग परिजनों को सांत्वना व ढाढस बढ़ाने लगे।
वहीं मृतक की पत्नी उर्मिला देवी अपने बच्चों के साथ रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही है। होश में आने पर अपने पत्नी का नाम ले लेकर फिर से बेहोस हो जा रहीं है।वहीं परिजन मृतक संतोष कुमार मोड़ के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।