गोपालगंज: आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने थावे स्थित डायट का किया निरिक्षण
गोपालगंज: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला पदाधिकारी मो0 मकसूद आलम द्वारा डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना स्थल का भौतिक सत्यापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे गोपालगंज में किया गया।
गौरतलब है कि आयोग के निदेशानुसार विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर और मतगणना स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दल द्वारा ही ईवीएम/वीवीपीएटी मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु जाना है। उक्त आलोक में विधानसभा वार सभी आवश्यक संसाधन और पर्याप्त स्थान को ध्यान में रखकर डिस्पैच सेंटर तथा मतगणना केंद्र का चयन किया जा रहा है। भौतिक सत्यापन के उपरांत अंतिम रूप से चयनित डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया जाएगा।
इसके अलावा निर्वाचन संबंधी सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर उनके कार्य और दायित्वों से अवगत करा दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निदेशानुसार सभी गतिविधियां की जा रही हैं।