गोपालगंज: एमएलसी चुनाव को लेकर कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पाण्डेय ने कटेया मे किया सभा
गोपालगंज: विधान परिषद निकाय चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है। एनडीए सरकार के शासनकाल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। बिहार की जनता परिवार वाद की पार्टी को सत्ता में नहीं आने देगी। शुक्रवार को कटेया नगर में विधान परिषद चुनाव को लेकर आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने कही।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद के 15 साल जंगल राज की सरकार देख चुकी है। अब जनता बिहार में राजद को सत्ता में नही आने देगी ।वह एक ही परिवार की पार्टी है ।बिहार के मुख्यमंत्री सभी वर्ग एवं समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाले है। प्रदेश में सड़क बिजली स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास तेजी से हुआ है ।उन्होंने विधान परिषद चुनाव में सभी पंचायत प्रतिनिधियों से जाति एवँ धर्म से ऊपर उठकर एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मौके पर मुख्य रूप से कटेया प्रखंड प्रमुख आंनद मिश्रा, मनीष मिश्रा, मुखिया सुरेंद्र राय,जदयू प्रखंड अध्यक्ष नन्दलाल मौर्या,अनुग्रह नारायण दुबे,मनोज तिवारी,अतुल तिवारी,कमलेश राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल स्वरूप पाठक, सुनील मधेशिया,देवब्रत गुप्ता,अनवर अली, सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा जदयू के नेता मौजूद थे।