गोपालगंज

गोपालगंज में 21 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या, शव को खेत में फेक कर फरार हुए अपराधी

गोपालगंज में 21 वर्षीय युवक की जहा गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गयी. वही हत्या के बाद मृतक के शव को बागीचे में फेककर हत्यारे फरार हो गए. घटना बैकुंठपुर के पकड़ी मोड़ के समीप की है. घटना की सुचना जैसे ही आज रविवार को लोगो और परिजनों को मिली. भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुचकर हंगामा और आगजनी करने लगे. मृतक युवक का नाम राम सिंह है. वह बैकुंठपुर के एकडेरवा गांव के राजकिशोर सिंह का पुत्र है.

प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक युवक के हाथ में किसी लड़की का प्रेम पत्र था. जिसमे उसने प्रेम आग्रह ठुकराने का जिक्र है. जिससे इस हत्या को आत्महत्या साबित किया जा सके.

मौके पर पहुचे जदयू नेता व पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा की इस युवक की साजिश के तहत निर्मम तरीके से हत्या की गयी है. शव को देखने से लगता है की उसकी गला दबाकर किसी अन्य चीज से उसकी हत्या की गयी है. ह्त्या करने के बाद शव को यहाँ लाकर फेका गया है.
स्थानीय लोगो ने सुचना दी. तब वे यहाँ पहुचकर इसकी सुचना सदर एसडीपीओ को दी. मंजीत सिंह ने कहा की ह्त्या के विरोध में लोग आगजनी कर रहे है. इस लड़के के पास रखे मोबाइल फोन की जांच की जाए. ताकि इससे यह पता लगाया जा सके की इस मोबाइल पर कब और किसके द्वारा फ़ोन कर उसे बुलाया गया है. हत्याकांड की जांच के लिए लोगो डॉग स्क्वाड की टीम और एफएसएल की टीम बुलाकर जाँच की मांग की है.

हालाकि लोगो के हंगामा और आगजनी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचकर शव के आसपास किसी को भी जाने पर रोक लगा दिया है. ताकि डॉग स्क्वाड की टीम के आने तक शव के पास से कोई साबुत मिटाया नहीं जा सके. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. इसी पहलु को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!