गोपालगंज के कटेया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में 8 लोगों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम रानीपुर स्थित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा एवं पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार संयुक्त रूप से रानीपुर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान यूपी की तरफ से 4 लोग पैदल हो हल्ला करते हुए आ रहे थे। जिन्हें पुलिस के द्वारा रोका गया। उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। उसी दौरान 4 लोगों और यूपी की तरफ से आ रहे थे। जो पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें बल के सहयोग से पकड़ा गया। उन लोगों के मुंह से भी शराब की गंध आ रही थी।पुलिस ने पकड़े गए 8 व्यक्तियों को चिकित्सकीय जांच के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाई।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि की।
पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत पकड़े गए 8 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन जेल भेज दिया।
वहीं गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी तारकेश्वर रौनियार, राजापुर निवासी गोविंद गोंड़ एवं त्रिवेणी चौधरी, कोईसा खुर्द निवासी अमरजीत साह, गौरा बाजार निवासी भगवान राम, अमेया गांव निवासी हरेंद्र चौहान एवं मारकंडेय चौहान और विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार बताए जा रहे हैं।