बुज़ुर्ग शख्स की लोगो ने पीट-पीट कर कर दी हत्या
गोपालगंज में एक 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिया। वहीं नगर थाना के साधू चौक के समीप एनएच 28 शव को रख कर आगजनी भी की। घटना नगर थाना के सरैया वार्ड नंबर 3 की है।
जानकारी के मुताबिक़ बृहस्पतिवार को होली में रंग डालने से विवाद को लेकर हनुमानगढ़ी और सरैया वार्ड नंबर 3 के बच्चों में जमकर मारपीट हुई थी। शिव शंकर शर्मा दूध बेचने हनुमानगढ़ी गए थे। हनुमान गढ़ी के लोगों ने शिवशंकर शर्मा को पीट-पीट कर में घायल कर दिया।
इलाज के दौरान शुक्रवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई। सरैया वार्ड नंबर 3 के सैकड़ों लोगों ने शव को एनएच 28 पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गोपालगंज पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।