गोपालगंज

गोपालगंज: 8 वर्षों से चल रहे अंतर राज्यीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में यूपी के धावकों का रहा दबदबा

गोपालगंज: पंचदेवरी में रविवार को अंतर राज्यीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी, बिहार, झारखंड और नेपाल के बालक वर्ग के 142 व बालिका वर्ग के 45 धावक शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में यूपी के धावकों का दबदबा कायम रहा।

बालक वर्ग के छह किलोमीटर की दौड़ में यूपी के चौरीचौरा के रहने वाले रुस्तम पासवान ने प्रथम व द्वितीय स्थान अभिषेक पासवान ने लाया। वहीं तृतीय स्थान गाजीपुर के रहने वाले पवन कुमार रजक ने हासिल किया। बालिका वर्ग के दो किलो मीटर की दौड़ में गोरखपुर की पूजा वर्मा प्रथम स्थान, कुशीनगर की पूनम निषाद दुसरा स्थान व बलिया की संध्या कुमारी ने तीसरा स्थान लाकर परचम लहराया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंचदेवरी हाई स्कूल खेल मैदान से हुई। जहां कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा, पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, भाजपा नेता पूर्व मुखिया उपेंद्र मिश्र, बिहार विकास सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य रविरंजन श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मद्धेशिया व डॉ हरेन्द्र लाल श्रीवास्तव के द्वारा हरी हरी झंडी दिखाई गई। दौड़ में विजेता धावकों को नगद पुरस्कार के साथ मेडल दिया गया। वहीं 31 बालक धावक व 11 बालिका धारको को संतवाना पुरस्कार दिया गया।

मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंचदेवरी पूर्व प्रमुख रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने विजेता धावकों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में प्रतिवर्ष यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे प्रतिभावान धावकों में जुनून पैदा करता है।

इस मौके पर विवेकानंद मिश्र, आशुतोष कुमार पांडेय, बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरिया के प्राचार्य रवि रंजन श्रीवास्तव, डॉक्टर दुर्गाचरण पांडेय, मुकेश गिरी, अजय पांडेय, सतीश दुबे, मनोज मिश्रा, अजीत दुबे, सुनील ठाकुर, सुरेन्द्र राम, अशोक मददेशिया, सुधांशु पाण्डेय, जगदम्बा राम, अनील सिंह, भानु प्रताप आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!