गोपालगंज जिले में बाहर से आये 403 स्वच्छाग्राहियो ने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक
गोपालगंज जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम के तहत 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया है . जिसमे पुरे देश से पहुंचे 403 स्वच्छाग्राहियो ने ग्रामीणों को स्वच्छता के ऊपर जागरूकता अभियान चलाया है . इन लोगो ने सभी प्रखंडो में पहुंचकर ग्रामीणों से खुले में शौच से मुक्ति का सन्देश दिया है .
स्वच्छाग्राहियो ने 14 प्रखंडो के 201 पंचायतो के 207 गांवो में घूमकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और खुले में शौच करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया . मानचित्र की सहायता से मानव मल के प्रसार को भी भोजन एवं मल के साथ ग्रामीणों को बताया . कई प्रखंडो में बच्चो ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर शौचालय बनवाने को कहा .
कई विद्यालयों में पहुंचकर इन स्वच्छाग्राहियो ने बच्चों को मल के बाद व खाने से पहले साबुन से हाथ धोने को बताया . स्वच्छता की इस पहल को और मजबूती देने के लिए 22 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक स्वच्छता रथ का भी परिचालन किया गया है . यह रथ हर प्रखंड के पंचायतो में घूमकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा और लोगो से खुले में शौच जाने से मुक्ति प्रदान करने की अपील करेगा .