गोपालगंज: सहनवाज इलेवन ने गोपालगंज टीम को दो विकेट से हरा कर डीएसटी कप पर जमाया कब्जा
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवा बाजार में चल रहे डीएसटी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोपालगंज व सहनावज इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सहनवाज इलेवन की टीम ने गोपालगंज को दो विकेट से हराकर डीएसटी कप पर अपना कब्जा जमा लिया।
इस बीच मैच का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, कटेया प्रमुख पति आनंद मिश्र, जीप सदस्य विनय तिवारी, श्याम बिहारी पाण्डेय ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में सहनवाज इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गोपालगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट गवा कर 160 रनों का लक्ष्य सहनवाज इलेवन टीम के सामने रखी। जवाब में खेलने उतरी साहनवाज इलेवन की टीम 15वें ओवर में आठ विकेट गवाकर इस मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सहनवाज इलेवन टीम के खिलाड़ी बलराम व मैच आफ द सिरिज का खिताब रंजीत, व वेस्ट प्लेयर का खिताब कृष्ण मूर्ती ने अपने नाम किया। विजेता टीम को इनाम के रूप में बुलेट मोटरसाइकिल व उप विजेता को सीटी मोटरसाइकिल दिया गया।
मौके पर आतिश द्विवेदी, राहुल तिवारी,भोला राय,अनूप मिश्र, विकाश तिवारी, नीतीन नवीन तिवारी, अनुभव तिवारी,अविनाश पांडेय, कौशल किशोर मिश्र, भोलू पांडेय, वीरेंद्र यादव, अरविंद कुशवाहा, राकेश शर्मा, रतन रजक, मणिकांत मिश्र, आशुतोष गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी, सोनू गुप्ता ,नीरू श्रीवास्तव,प्रेम बैठा,प्रतीक राय,अरुण गुप्ता,अजय गुप्ता,राकेश शर्मा ,परमेंद्र गुप्ता,शत्रुघ्न यादव,प्रत्युष,शिवम,नीतीश,सुनील, विध्याचंल राम आदि थे।