गोपालगंज: किसान चौपाल का हुआ आयोजन, किसानों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से दी गई जानकारी
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के मलपुरा में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को नुक्कड़ सभा आयोजित कर खेती करने की जानकारी दी गई।
जिला से आए कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से खेती करने के कई अहम जानकारियां दी गई तो वहीं किसानों से खेतों में पराली न जलाने की सलाह दी गई। पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है।साथ ही फसलों का पैदावार भी कम हो जाता है। कृषि सलाहकार अश्वनी कुमार मिश्र ने किसानों को बताया कि कृषक मवेशी खाद का अपने खेतों में अधिक से अधिक उपयोग करें। जिससे खेत की उर्वरा शक्ति अधिक होगी।
मौके पर किसान सलाहकार राधा कृष्ण चौबे, सत्य प्रकाश गोंड़,कृषक रामजी चौधरी,रत्नेश यादव,मनोज पर्वत,राजू गिरी,पवन पर्वत,संजीत कुमार व अन्य कृषक मौजूद थे।