गोपालगंज: दहेज़ लोभियों ने दो लाख नगद तथा बुलेट मोटरसाइकिल के लिए पत्नी को घर से निकाला
गोपालगंज: दो लाख नगद तथा बुलेट मोटरसाइकिल के लिए 6 वर्ष बाद ब्याहता को मारपीट कर घर से निकाल देने की घटना को ले ब्याहता ने पति, सास, श्वसुर व देवर के विरुद्ध विजयीपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। मामला विजयीपुर थाने के मुसेहरी गांव की है।
पीड़िता सीमा देवी ने पति दीपांकर वर्मा, देवर अभय वर्मा सहित चार के विरुद्ध मारपीट तथा दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी कराई है। पीड़िता का कहना है कि 25 फरवरी 2016 में उसकी शादी धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर मुसहरी के दीपांकर वर्मा के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद उसे 2 बच्चे पैदा हुए। एक 6 वर्ष का लड़का है तथा दूसरी ढाई साल की एक लड़की है। 2 वर्ष पूर्व तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि 2 वर्ष पहले उसके अपने पिता कुबेरनाथ वर्मा ग्राम भेगारी थाना खामपार की मृत्यु हो गई। पिता के मरने के बाद ससुराल पक्ष के सास, श्वसुर, पति तथा देवर आए दिन मारपीट करते थे। कहते थे तुम्हारे पिता ने हम लोगों को ठग लिया। जब तक 2 लाख नगद और बुलेट मोटरसाइकिल नहीं दिलाएगी तब तक तुझे नहीं रखेंगे और एकाएक रविवार को मारपीट कर घर से निकाल दिया। थक हार कर न्याय के लिए थाने में प्राथमिकी कराने आई हूं। विजयीपुर पुलिस ने प्राथमिकी कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है।