गोपालगंज उत्पाद विभाग ने शराब बरामदगी को लेकर शहर से लेकर गांव तक चलाया सर्च अभियान
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को शहर से लेकर गांव तक शराब बरामदगी को लेकर सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान मीरगंज थाने के मुसहर टोली से शराब भी बरामद की गई।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को शहर के हजियापुर मुसहर टोली, खजूरबानी व मठिया गांव समेत अन्य मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की पूरी टीम शामिल थी। वहीं मांझागढ़ थाने की पुलिस ने झझवां गांव के समीप एनएच 28 पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 957 बोतल विदेशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान शराब तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।