गोपालगंज के थावे जंक्शन परिसर में घूमते हुए दस वर्षीय एक बच्चा को आरपीएफ ने किया बरामद
गोपालगंज के थावे जंक्शन परिसर में घूमते हुए दस वर्षीय एक बच्चा को आरपीएफ ने बरामद किया।
आरपीएफ एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर की निगरानी की जा रही थी। उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए एक दस वर्षीय बच्चा दिखाई दिया। जिसे शक के आधार पर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चा द्वारा बताया कि घर से किसी बात पर गुस्सा होकर मंगलवार से घर से भागा हूँ। घर से भागकर सबसे पहले गोरखपुर गया। उसके बाद से थावे आया हूं। आरपीएफ ने बताया कि बरामद किया गया बच्चा पूर्वी चंपारण के ब्लॉक रोड नरकटियागंज के मटुक साह के दस वर्षीय पुत्र अशोक कुमार बताया जाता है। उन्होंने बताया कि बरामद बच्चा को बाल कल्याण समिति गोपालगंज को सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर रामएकबाल निषाद व प्रशांत कुमार शर्मा आदि आरपीएफ जवान मौजूद थे।