गोपालगंज में मूर्ति विसर्जन वाले घाटों का एसडीएम ने लिया जायजा, विसर्जन घाटों पर रहेगी विशेष सुरक्षा
गोपालगंज के हथुआ अनुमण्डल क्षेत्र में पूजा पंडालों में रखे गए मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व अनुमण्डल के सभी घाटों का निरीक्षण एसडीएम अनिल कुमार रमन और एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी सहित तमाम पदाधिकारियों ने किया। इस क्रम में एसडीएम ने तालाबों और नदियों में अत्यधिक पानी होने पर सम्बंधित क्षेत्र के बीडीओ और सीओ सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की आवश्यकता है। साथ ही सभी घाटों के किनारे बांस बल्ला लगाने का निर्देश एसडीएम ने दिया। एसडीएम अनुमण्डल के हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, भोरे, काटेया, पंचदेवरी और विजयीपुर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जहाँ पर मूर्ति का विसर्जन किया जाना है। घाटों का निरीक्षण के क्रम में एसडीएम श्री रमन ने सभी पदाधिकारियों को घाटों पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया। साथ ही घटों पर सुरक्षा का फीडबैक ग्रामीणों से भी लिया। ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में प्रशासन को खतनाक घाटों की जानकारी हुई। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सूर्य अस्त होने के पूर्व ही मूर्ति का विसर्जन कर लिया जाय। ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सकेगा। एसडीएम ने इंटवा घाट का भी निरीक्षण किया। जहां उफनाई दाहा नहीं सबसे खतरनाक घाटों में एक है।
वही एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी ने घाटों पर मौजूद सम्बंधित थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के दौरान बच्चे पानी मे नहीं उतरेंगे। साथ ही घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। थानाध्यक्षो को यह भी कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ पूजा समितियों से बात करके सूर्य अस्त के पूर्व ही विसर्जन करवाया जाना होगा। हथुआ पोखर, इंटवा पुल, बदरजिमि घाट, भोरे खाड़, विजयीपुर का झरही नदी सहित छोटे बड़े सभी मे पानी अत्यधिक होने से यहां विशेष सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया। इस मौके पर सभी प्रखण्डों के बीडीओ, सीओ सहित पुलिस पदाधिकारी आदि थे। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि घाटों का निरीक्षण किया गया। जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही सभी घाटों की सुरक्षा पानी को देखकर बढाई जाएगी।